पत्नी पर एसिड से हमला करने वाले पति की हुई मौत, कोटा सेंट्रल जेल में बंद था आरोपी पति

राजस्थान के कोटा जिले में पत्नी पर एसिड फेंकने के आरोप में कोटा सेन्ट्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी की बीमारी के चलते न्यू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक कैदी के शव का पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर परिजनों की मौजूदगी में उसके शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
कोटा सेंट्रल जेल जेलर धारा सिंह ने बताया कि विचाराधीन कैदी 49 वर्षीय सुनीत उर्फ बॉबी था, जो कि जनवरी 2025 में कोटा सेंट्रल जेल में शिफ्ट हुआ था। कैदी को डायबिटीज, हार्ट और लीवर संबंधी बीमारी थी। जिसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से उसे न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट किया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद मृतक कैदी के परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं, सामने आया है कि जेल में बंद विचाराधीन कैदी सुनीत मूलरूप से झालावाड़ का रहने वाला था। उसके दो कोटा और जयपुर में भी घर बताए गए हैं। तबीयत खराब होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
ये था पूरा मामला
बता दें कि 18 जनवरी 2025 को कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में पति सुनीत ने अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उस पर एसिड फेंक दिया था। उसकी पत्नी ग्रेड थर्ड टीचर है। वारदात के बाद आरोपी पति ने कमरे को बाहर से लॉक किया और भाग गया। ऐसे में महिला ने टीचर ने हिम्मत दिखाते हुए खुद फोन कर एंबुलेंस, पुलिस और अपने भाई को घटना की जानकारी दी। पत्नी की शिकायत पर महावीर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपी पति सुनीत को गिरफ्तार कर लिया गया था।