पत्नी ने चाचा के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के माधपुर गांव में हुए किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी व उसके चाचा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पत्नी का उसके रिश्ते के चाचा के साथ अवैध संबंध है, जिसका खुलासा होने के डर से पति की हत्या की। पुलिस ने आरोपी पत्नी व चाचा को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

लोनीकटरा पुलिस ने 26 जून को हुई माधपुर गांव निवासी रामसनेही की हत्या का खुलासा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी सुषमा का गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाले दुजई से अवैध संबध था। जिसकी जानकारी होने पर पति द्वारा अनैतिक संबधों का विरोध करने पर दोनों ने उसको रासे्ते से हटाने का फैसला किया। रामसनेही के खेत में होने पर शाम को सुषमा व दुजई ने वहां जाकर उसी के गमछे से गला कसकर मार दिया।
फिर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकाया और खुद उतार कर गांव के लोगों को इसकी सूचना दी थी। अपने ऊपर से शक को दूर करने के लिए ग्रामीणों के साथ मृत पति को ठेलिया से लेकर सीएचसी तक गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद कर हत्या में आरोपित मृतक की पत्नी सुषमा व चाचा दुजई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।





