पत्नी जिम की जगह पहुंच गई एक ऐसी जगह जहां पति को तुरंत हो गया 12 लाख का नुकसान, मामला जानकर…

कई बार जानें अनजाने में कुछ ऐसी आदत लग जाती है जो नुकसान पहुंचा जाती है। गुजरात के राजकोट में जुए की लत की शिकार एक पत्नी घर से जिम जाने के बहाने निकलती थी और क्लब पहुंच कर जुआ खेला करती थी। जब पत्नी की इस हरकत का पता पति को लगा तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पति अंकित भीमाणी ने पत्नी एकता के खिलाफ राजकोट के भक्तिनगर में शिकायत दर्ज करवाई है।

जुआ खेलती थी पत्नी:

पति का आरोप है कि पत्नी जिम के बहाने 10:30 बजे घर से निकलती थी और दोपहर डेढ़ बजे पहुंचती थी। इस दौरान वह किसी क्लब में जुआ खेला करती थी। पत्नी जुए में 12 लाख रुपये भी हार गई थी और इसकी भरपाई के लिए उसने घर के गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखवाकर कर्ज भी लिया।

एकता के जुए खेलने की बात की जानकारी ससुराल वालों और पति तो तब हुई जब शारदीय नवरात्र के आठवें दिन एकता घर से बिना बताए अपने मायके चली गई। नवमी के दिन जब मैं घर पर था तो एक महिला आई। जिसने बताया कि एकता जुए में 11 लाख रुपये हार चुकी है और वह रुपयों का तगादा करने के लिए आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button