पत्नी को घूंघट में चलने को कह रहा था शख्स, फिर बीवी ने सुनाई ऐसी कहानी, सुनकर तुरंत बदल गए पति के सुर!

भारत परंपराओं का देश है. यहां के रीति रिवाजों में बहुत ही विविधताएं हैं, फिर भी इनकी जड़ें बहुत गहरी हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने के बाद लोग कई रीति रिवाजों को भूलने लगे हैं. लेकिन फिर भी कई लोग बदलते समय के साथ भी कायम रखे हुए हैं. अब तो ऐसी बहस भी होने लगी हैं कि क्या बदलते समय के साथ ये रिवाज जारी रखना ठीक है या नहीं. इनमें से एक शादीशुदा महिलाओं का घूंघट रखना है. एक वायरल वीडियो में एक पति ने अपनी पत्नी से बाहर घूंघट में चलने को कहा. इस पर पत्नी ने उसे ऐसी कहानी सुना दी कि तुरंत ही पति के सुर बदल गए और वह खुद ही घूंघट के लिए मना करने लगा.
घूंघट की परंपरा
भारत में घूंघट की परंपरा जितनी गहरी है. शायद उतनी पुरानी नहीं है. इस्लाम धर्म तो हिजाब का चलन है. लेकिन हिंदू धर्म में माना जाता है कि पुराणों मिथकों, ग्रंथों में कहीं घूंघट का जिक्र नहीं है इसलिए घूंघट प्रथा को बंद होना चाहिए. फिर भी यह परंपरा राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत ही शिद्दत से निभाई जाती है. इस वीडियो में पति अपनी पत्नी से बाहर जाने की वजह से घूंघट लेने को कह रहा है.
वीडियो में क्या हुआ?
वीडियो में हम देखते हैं कि एक पति पत्नी घर से बाहर निकलने वाले हैं. पति पत्नी से पहले पूछता है, “चलें”पत्नी की हामी सुनने के बाद वह उससे कहता है, “अरे घूंघट तो निकालो!” इस पर पत्नी समस्या बताती है, “घूंघट? तो फिर मुझे दिखाई कैसे देगा?” यहां पति कहता है, “मुझे नहीं पता, ऐसे नहीं जा रहे बाहर, घूंघट निकालो बाहर”
पत्नी की कहानी
यहां पत्नी पति को अपना पर्स देते हुए कहती है, “पता है? हमारे गांव में ना एक नई बहू आई थी. वो ना ऐसे ही घूंघट करके जा रही थी. वो ना किसी और के साथ बाइक पर बैठ गई. आज तक नहीं आई वापस!” यह सुन पति अपना सिर खुजाने लगता है और पत्नी घूंघट निकालने लगती हैं. यहां पति उसे रोक कर कहता है, “रहने दो तुम घूंघट हटा लो यार! आजकल कौन घूंघट करता है”
लोगों को आया मजा
वीडियो को रेखा जालांद्र ने अपने अकाउंट @radioactiveblossom से शेयर किया है. वीडियो को अब तक एक करोड़ 42 लाख व्यूज़ मिले हैं. लोगों ने इस वीडियो को हंसी और लाइक के इमोजीस के साथ पसंद किया है. लेकिन साफ दिख रहा है कि जो रील बना रहे हैं, वे घूंघट परंपरा को खुद भी नहीं मानते होंगे.