पति से पत्नी- तुम्हें इतनी हिचकी क्यों आ रही है, वजह जानकर आप भी लगाएंगे ठहाके

हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है।
इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले (Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।
पति को काफी हिचकी आ रही थी
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए….
पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी- हम औरतों की उम्र 45 वाली क्यों न हो,
मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फिलिंग आ जाती है
पति- अच्छा
पत्नी- तुम बताओ, तुम्हें ऐसी 16 की उम्र वाली फिलिंग कब आती है?
पति- बस, हमारा भी वही है, जब तम मायके जाती हो…..
टीचर (चिंटू से)- केले के फायदे बताओ?
चिंटू- सर, केले खाने से हड्डी मजबूत होती है,
तो वहीं केले के छिलके पर पैर रखने से टूट जाती है….
एक बाबा ने घर के अंदर आवाज लगाई- बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है
अंदर से आवाज आई- तेरी बहन मायके गयी है, आज तेरा जीजा भी भूखा है…..
जज (बनिए से)- तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है,
कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जाएगा
बनिया- वो तो ठीक है, लेकिन उतारा कब जाएगा?
मुझे दुकान भी खोलनी है…..
ऑपरेशन के बाद पप्पू बोला-
डॉक्टर साहब, क्या अब मैं रोगमुक्त हूं?
सामने से आवाज आई- बेटा डॉक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए,
मैं तो चित्रगुप्त हूं…..
डॉक्टर- क्या परेशानी है, तुम्हे?
राजू- मैं क्यूं बताऊं? तुम देखो मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर तुम हो या मैं
डॉक्टर- नर्स, इसको ओटी में ले जाकर लेफ्ट वाला फेफड़ा और
किडनी दोनों निकाल लो, सड़ गई हैं
राजू- दिमाग तो सही है, डॉक्टर साहब
मेरी टांग में दर्द है
डॉक्टर- चुपचाप बैठ, डॉक्टर तुम हो या मैं….
पप्पू एक बाबा के पास जाता है
पप्पू- बाबा मुझे एक लड़की बहुत पसंद है,
मैं उसे कैसे Impress करूं?
बाबा- पहले देख उसे क्या पसंद है और फिर
उसे वो ला कर दे दे, वो खुश हो जाएगी
पप्पू- बाबा उसे एक दूसरा लड़का पसंद है…..





