पता है आपको आलिया ने प्याज का क्या रेट बताया…

collage10-620x400-300x194मुंबई। बॉलीवुड की शानदार गर्ल आलिया भट्ट की G.K कितनी अपडेटेड है ये तो अब पूरा देश जानता है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आलिया के IQ पर तमाम जोक्स वायरल हो रहे है। इसकी शुरूआत तब से हुई जब आलिया ने koffee with karan में पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बताया था। अब एक बार फिर आलिया ने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कुछ ऐसा बोलकर अपने आलोचकों को उनका मजाक उड़ाने का मौका दे दिया

शो में जब उनसे पूछा गया कि प्याज इस समय कितने रुपए प्रति किलो बिक रहा है? आलिया ने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा ‘सात रुपए किलो’। उनके इस जवाब को सुनकर जब सब हंसने लगे तो उन्होंने कहा ‘सॉरी, गलती हो गई। 17 रुपए किलो।’ इस पर शाहिद भी बोलने से नहीं चूके कि ‘17 रुपए में बेचेगा तो भाजीवाला मुंबई ही नहीं, बल्कि इंडिया छोड़कर भाग जाएगा।’ आलिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वाकये ने आलिया को सामान्य ज्ञान के मामले में अपनी इमेज सुधारने वाला वीडियो फिर से जारी करने पर मजबूर कर दिया है। उम्मीद है कि आलिया अब खबरों पर नजर रखेंगी। हालांकि, पहले जब उनका मजाक उड़ाया गया था तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए किताबें पढ़ी थीं।

आलिया शाहिद कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘शानदार’ के प्रमोशन के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स’ में पहुंची थीं। यह फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर के अलावा पंकज कपूर, संजय कपूर और सना कपूर भी अहम रोल में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button