पड़ोसी से बेपनाह इश्क कर बैठी महिला, जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई तो फिर मिले कुछ ऐसे

पड़ोसी से बेपनाह इश्क कर बैठी 3 बच्चों की मां, लेकिन जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और फिर ऐसे हाल में मिले दोनों, पुलिस वाले भी चौंक गए देखकर।

जानकारी मिली कि दो दिन पहले प्रेमी जोड़ा गांव से फरार हो गया था। उसके बाद महिला के पति ने वहां के थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
जींद के गांव अहीरका निवासी शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी बिमला का पड़ोसी सोमवीर के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बिमला के तीन बच्चे हैं, जबकि सोमवीर भी विवाहित है तथा उसके 2 बच्चे हैं।
बुधवार सुबह करीब 4 बजे जीआरपी रेवाड़ी को सूचना मिली कि दिल्ली लाइन पर नयागांव के पास दो शव मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त कराई तो उनकी पहचान बिमला व सोमवीर के रूप में हुई।