पंजाब के पठानकोट में मिलिट्री स्टेशन के पास लावारिस बैग मिला मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब के पठानकोट में लावारिस बैग मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसएफ हाईअलर्ट पर है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार,

देर रात मैमून मिलिट्री स्टेशन के पास गश्ती के दौरान यह बैग मिला। जवानो ने तुरंत बैग को कब्जे में ले लिया। बैग खोलकर देखा गया तो उसने सेना की वर्दियां थी।
उसके बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई। पूरे पठानकोट में सर्च अभियान चल रहा है। पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।
गौरतबल है कि पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद से ऐसी घटनाओं को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। इस हमले में सेना के 7 जवान मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे।