पठानकोट में बरसात: एयरपोर्ट को जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त, सेना ने अपने गेट खोले

पंजाब में सोमवार को कई स्थानों पर बारिश के कारण तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार से तीन दिन पंजाब में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

पठानकोट में सोमवार शाम सात बजे से लगातार हो रही बरसात से हालात बिगड़ गए हैं। भारी बरसात से एयरपोर्ट को जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आवाजाही ठप हो गई। इसके बाद लोगों और स्कूली बच्चों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सेना ने अपने गेट खोल दिए। एयरपोर्ट की दीवार के साथ भी लैंडस्लाइड हुआ है।

सोमवार रात हुई बारिश के कारण पठानकोट के ढांगू रोड पर एक शॉप के पास बिजली के ट्रांसफार्मर को आग लग गई। वहीं मंगलवार सुबह चार बजे दूनेरा के पास सड़क धंस गई। यातायात ठप होने से लोग परेशान हैं।

पंजाब में सोमवार को कई स्थानों पर बारिश के कारण तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार से तीन दिन पंजाब में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है।

पौंग बांध से लगातार 6वें दिन भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को पौंग बांध से 55904 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज मे छोड़ा जा रहा है। जबकि पौंग बांध के पावर हाउस की चल रही 6 टर्बाइनस मशीन के माध्यम से 17849 क्यूसिक और पौंग बांध के स्पिलवे के 6 गेट्स के माध्यम से 38055 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज की तरफ आकर्षित रहा है। इससे ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

यह स्थिति पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, और तरनतारन जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा कर रही है। क्षेत्र के किसान नेता अमरजीत सिंह ढाडेकटवाल ने अपने साथियों सहित बताया कि ब्यास दरिया में अधिक पानी छोड़े जाने के कारण उपमंडल मुकेरियां तथा हिमाचल के जिला कांगड़ा की तहसील इन्दौर के ब्यास दरिया के किनारे रहने बाले लोगों को बाढ़ का भय दिन रात सताए जा रहा है और किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिस से गन्ने और धान की फसल तबाह हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button