पटियाला: अकाली दल के पूर्व पार्षद ने दफ्तर में गोली मारकर की आत्महत्या

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व पार्षद बब्बी मान ने शुक्रवार शाम को अपने दफ्तर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पूर्व पार्षद ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है।
परिवार वालों के मुताबिक पूर्व पार्षद पिछले कुछ समय मानसिक परेशान चल रहा था। मृतक की पहचान 64 साल के बब्बी मान निवासी राघोमाजरा के तौर पर हुई है। डीएसपी सिटी वन सतनाम सिंह ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट व परिवार वालों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि वारदात शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। बब्बी मान का राघोमाजरा में अपने घर के सामने ही दफ्तर था। बाद दोपहर वह घर से दफ्तर गए थे। इसके कुछ देर बाद ही परिवार वालों व आसपास के लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार वाले दौड़कर दफ्तर पहुंचे तो वहां बब्बी मान की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसकी सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक माहिरों की मदद से जांच शुरू की। डीएसपी ने बताया कि पूर्व पार्षद ने अपनी लाइसेंसी रिवाॅल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। आगे लिखा है कि मंडी के आढ़ती से उन्होंने सात लाख रुपये लेने हैं। यह पैसे आढ़ती से उनके परिवार को दिलवा दिए जाएं। परिवार वालों ने मामले में किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस ने परिवार वालों के बयान व मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।





