पटना हवाईअड्डे पर 10 उड़ानें रद्द

देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (जेपीएनआई) पर बुधवार को स्थिति थोड़ी ‘‘सामान्य” हुई और प्रभावित यात्रियों की सभी चिंताओं का लगभग समाधान कर दिया गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

हवाईअड्डे के निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को पटना से आने और जाने वाली कुल 10 उड़ानें रद्द की गई हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या ये सभी रद्द उड़ानें इंडिगो की ही थीं। इंडिगो ने बुधवार को दिल्ली और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाईअड्डों पर करीब 220 उड़ानें रद्द की हैं, जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने दावा किया था कि एयरलाइन का परिचालन सामान्य हो रहा है।

द्विवेदी ने कहा, ‘‘कुछ व्यवधान जरूर हुए, लेकिन पटना में कुल मिलाकर स्थिति अब सामान्य है। हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें कोई संदेह नहीं है और वे संतुष्ट हैं।” उन्होंने बताया कि पटना हवाईअड्डा प्रबंधन, इंडिगो प्रतिनिधियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने मिलकर यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया।

निदेशक ने स्वीकार किया कि जेपीएनआई हवाईअड्डे से आने-जाने वाली कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बुधवार को पांच आगमन और पांच प्रस्थान उड़ानें रद्द की गईं।” द्विवेदी ने यह भी कहा कि स्थिति 15 दिसंबर तक सामान्य होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button