पटना मेट्रो का हाल बेहाल, बिना टिकट के ही चढ़ रहे हैं लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चे टिकट गेट के नीचे से लेटकर निकल जाते हैं। बच्चे आसानी से नीचे से निकल जाते हैं, लेकिन जैसे ही बड़ों की बारी आती है तो मामला थोड़ा अजीब भी लगने लगता है।
पटना में हाल ही में मेट्रो का उद्घाटन हुआ है और जैसे ही इसका संचालन शुरू हुआ। लोग इसका अनुभव लेने भी पहुंचने लगे। लेकिन मेट्रो का इस्तेमाल करने का तरीका हर किसी को समझ में नहीं आया या शायद कुछ लोगों ने जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर दिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कई लोग बिना टिकट स्कैन कराए ही मेट्रो में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चे टिकट गेट के नीचे से लेटकर निकल जाते हैं। बच्चे आसानी से नीचे से निकल जाते हैं, लेकिन जैसे ही बड़ों की बारी आती है तो मामला थोड़ा अजीब भी लगने लगता है। कुछ लोग बैरियर के बीच की तंग जगह से जबरदस्ती घुसने की कोशिश करते दिखते हैं। वीडियो के आखिर में एक महिला जब फंस जाती है तो एक पुरुष उसी जगह से निकलकर उसे रास्ता दिखाता है। ये नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह की हरकत पर नाराजगी भी जताई।
बिना टिकट के मेट्रो में घुसते दिखे लोग
इस वीडियो को X पर @ByRakeshSimha नामक यूजर ने साझा किया है। जैसे ही ये सामने आया, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ नजर आता है कि वहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं है। इस वजह से कुछ लोगों का मानना है कि शायद टिकट मशीन में कोई तकनीकी खराबी आ गई होगी। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने सीधे लोगों की लापरवाही पर सवाल उठाए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने जमकर तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, “क्षमा करें, लेकिन आपसे यही उम्मीद थी।” दूसरे ने कहा, “यकीन करना मुश्किल है कि यहीं नालंदा विश्वविद्यालय हुआ करता था।” किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अब तो लगता है कुछ दिनों में ट्रेन भी चोरी हो जाएगी।” वहीं एक और व्यक्ति ने कमेंट किया, “गलत जगह विकास किया जा रहा है।” इसी बीच किसी और ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “फिर कहोगे हमारा देश अमेरिका या चीन जैसा क्यों नहीं बन पाता।” ये वीडियो न केवल लोगों को हंसी में डाल रहा है बल्कि गुस्सा भी दिला रहा है। वजह ये है कि जिस मेट्रो प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, वहां लोग टिकट खरीदने की बजाय चोरी-छिपे अंदर घुसने का तरीका ढूंढ रहे हैं। इससे ये भी साफ होता है कि लोगों को अभी मेट्रो जैसे नए परिवहन साधनों की आदत डालने में समय लगेगा।