पटना में युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर बवाल

घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे।
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापुर गांव स्थित ईंट भठ्ठा के पास गंगा नदी के घाट पर 5 दिन पूर्व पुलिस ने शव को बरामद किया था। इसकी पहचान परिवार वालों ने कर ली है। युवक की हत्या के विरोध में परिवार वालों ने कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को ब्यापुर गांव के पास जमकर विरोध जताया। सड़क जाम के कारण गाड़ियों की कतार सड़क पर लग गई। जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही, हालांकि परिवार वाले अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे। सड़क जाम के कारण लोग काफी घंटे तक परेशान रहे।
फोटो के आधार पर परिवार वालों ने की शव की पहचान
बताया जाता है कि व्यापुर गांव के रहने वाले रुदल राय का पुत्र टुन्नू कुमार पिछले 10 दिनों से लापता था। इस बीच ब्यापुर के एक ईंट भठ्ठा स्थित गंगा नदी घाट के पास हत्या करने के बाद अपराधियों ने एक अज्ञात युवक के शव को बोरी में ईंट-पत्थर भरकर ठिकाने लगाने के इरादे से पांच दिन पूर्व फेंक दिया और फरार हो गए थे।
शव से आ रही दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह समेत पुलिस टीम ने मृतक के शव को बरामद किया। इसके बाद 72 घंटे तक युवक के शव को रखा गया, उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार की रात मृतक के शव के फोटो के आधार पर परिवार वालों ने पहचान कर ली। मृतक के शव की पहचान टुन्नू कुमार के रूप में की गई।
अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही, लेकिन परिवार वाले तब तक सड़क जाम समाप्त नहीं करने की मांग पर डटे रहे जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान परिवार वालों ने की है। इस मामले में परिवार वालों ने पुलिस को युवक के लापता होने की बात कही है। साथ ही मृतक के शव के फोटो से परिजनों ने पहचान कर ली है। इसमें आगे की कार्रवाई चल रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।