पटना में इफ्तार पार्टी देने जा रहें बाबा सिद्दिकी…
जियाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ बाबा सिद्दिकी बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं। बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टियां चर्चा में रहती हैं। वे हर साल मुंबई में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं जिनमें बड़े राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक शामिल होते हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त जैसे बड़े सितारे हर साल बाबा की इफ्तार पार्टी में देखे जाते हैं। इस बार बाबा सिद्दिकी ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। इसे लेकर सूबे के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बाबा सिद्दिकी वैसे तो कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं लेकिन उनके जेडीयू, आरजेडी समेत अन्य पार्टियों के नेताओं से भी गहरे संबंध हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पटना में उनकी इफ्तार पार्टी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी पटना के द पनाश होटल में मंगलवार शाम में आयोजित होगी। हालांकि, इसमें किसे न्योता दिया गया है और कौन-कौन शामिल होगा, इस बारे में जानकारी नहीं आई है। माना जा रहा है कि महागठबंधन के बड़े नेता इस पार्टी में शिरकत कर सकते हैं।
खबर है कि बाबा सिद्दिकी एक दिन पहले ही मुंबई से पटना पहुंचे। नीतीश सरकार में मंत्री जमा खान उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने भी गए। इसके बाद उन्होंने साथ में डिनर कर कई मुद्दों पर चर्चा की।
कौन हैं बाबा सिद्दिकी?
बाबा सिद्दिकी मूलरूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं। उनका पटना में भी घर है, लेकिन वे मुंबई में रहते हैं। जियाउद्दीन सिद्दिकी उर्फ बाबा सिद्दिकी पढ़ाई के दौरान से ही कांग्रेस से जुड़ गए और विभिन्न छात्र आंदोलनों में हिस्सा लिया। उनकी पढ़ाई मुंबई में हुई और वे मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। मुंबई के बांद्रा पश्चिम से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा सरकार में कई पदों पर उन्होंने जिम्मेदारियां निभाईं।