पटना के गांधी मैदान में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया योग

पटना. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, भाजपा नेता सुशील मोदी, प्रेम कुमार समेत कई नेताओं ने योग किया। सुबह 6 बजे से शुरू हुए योग कार्यक्रम में नेताओं ने योग करने के साथ बिहार सरकार पर तंज कसने में कोई कमी नहीं की।
पटना के गांधी मैदान में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया योग
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योग दिवस का बहिष्कार कर पूरे देश में गलत मैसेज दिया है। वह कहते हैं कि मैं खुद योग करता हूं तो फिर योग दिवस पर सबके साथ योग करने में क्या हर्ज था?

ये भी पढ़े:  चोर के चलते गई सांप की जान, खूंटे से बांधकर हुई पिटाई

नित्यानंद राय ने कहा कि योग को बिहार की भूमि से पहचान मिली। यहां से योग पूरी दुनिया में फैला। आज वहीं के मुख्यमंत्री योग दिवस का बहिष्कार कर रहे हैं।
 
रामविलास ने हाजीपुर में किया योग
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने वैशाली जिले के हाजीपुर के अक्षयवट राय कॉलेज में आयोजित योग शिविर में योग किया। इस मौके पर पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि योग ने नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। योग किसी सरकार का नहीं है। हर आदमी योग करता है, सबको करना भी चाहिए। योग दिवस का बहिष्कार कर बिहार सरकार राजनीति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button