पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का आयोजन

जिले के टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोर एवं बासेड़ा में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ग्राम पंचायत मोर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक सुधारों के लिए निर्देश भी दिए।
इस दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत देवकरण गुर्जर, हंसराज बैरवा और कविता खारोल को निक्षय पोषण किट वितरित की गईं। कृषि विभाग की ओर से किए गए कार्यों के तहत संतरा माली और रंगलाल माली को तारबंदी की स्वीकृति, वहीं राजेन्द्र बैरवा, सत्यनारायण माली, रामलाल माली, सुखलाल माली और बलराम धाकड़ को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
ग्राम पंचायत के कैलाशचंद माली, श्योजी माली और सुखलाल माली के भूमि विवाद का आपसी सहमति से समाधान कर भूमि का बंटवारा किया गया। इसके अलावा लक्ष्मण सिंह, बद्री भील, पानमल खटीक और भागचंद खटीक को आवासी भूमि के पट्टे वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया।
शिविर में उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत सहित ब्लॉक स्तर के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लाभार्थियों ने राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए पखवाड़ा शिविर के लिए आभार जताया।