पंजाब: 70 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया युवक… छोटे भाई के लिए मांगा इंसाफ

70 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर एक युवक चढ़ गया। युवक को हाईटेंशन तार वाले खंभे पर लटका देख वहां हड़कंप मच गया। घटना पंजाब के मोगा की है।

पंजाब के मोगा में कोटकापुरा बाईपास पर रविवार को उस हड़कंप मच गया, जब एक युवक 70 फीट ऊंचे 66 केवी बिजली की तार वाले खंभे पर चढ़ गया। युवक को हाईटेंशन तार वाले खंभे पर लटका देख हर कोई वहां रुक गया। वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए कहा गया।

खंभे पर चढ़े युवक सुखविंदर सिंह ने ऐसा अपने छोटे भाई के लिए किया। खंभे पर चढ़कर सुखविंदर सिंह इंसाफ की मांग करने लगा। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने छोटे भाई को रिहा किया जिसके बाद युवक खंभे से नीचे उतरा।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले कोटकापुरा बाईपास स्थित एक घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने 5 अगस्त को चोरी के मामले में सुखविंदर के छोटे भाई बबलजीत सिंह को जांच के लिए हिरासत में लिया था। परिजनों का आरोप है कि इस चोरी मे बबलजीत का कोई हाथ नहीं है, न ही वह किसी सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई दिया है। बावजूद पुलिस ने उसे नाजायज तौर पर हिरासत में रखकर मारपीट की, जिनके घर चोरी हुई थी उनसे मिलकर पुलिस ने पीड़ित परिवार से पैसों की मांग भी की।

पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर सुखविंदर सिंह रविवार की सुबह 10 बजे के करीब मोगा-कोटकपूरा रोड पर स्थित एक 70 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी, फायर ब्रिगेड और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने बबलजीत को रिहा किया, जिसके बाद बड़ा भाई सुखविंदर सिंह खंभे से नीचे उतरा।

डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बबलजीत चोरी के आरोप में पुलिस के हिरासत में था। उसका बड़ा भाई सुखविंदर सिंह ने बिजली के खंभे पर चढ़ गया। मौके पर पहुंचकर पहले बबलजीत का बयान दर्ज करके उसको छोड़ दिया गया, जिसके बाद करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुखविंदर सिंह को नीचे उतारा गया। डीएसपी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button