पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी

पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सिविल सेक्रेटेरिएट के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी मिलने के बाद सीआएसएफ और खुफिया एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं। वहीं धमकी के बाद एहतियातन हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट को भी खाली करवा लिया गया है।
सिविल सेक्रेटेरिएट के कर्मचारियों से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। धमकी की जानकारी के बाद एजेंसियों ने सावधानी से अपना काम शुरू कर दिया है।
कल चंडीगढ़ के कई कॉन्वेंट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया था। सिविल सेक्रेटेरिएट पंजाब और हरियाणा के कर्मचारियों से अपने ऑफिस छोड़कर बाहर निकलने की अपील की गई है, जिसके बाद कर्मचारी अपने ऑफिस खाली करके जा रहे हैं।





