पंजाब में 4.5 डिग्री तापमान: अबोहर में घनी धुंध… सड़क और रेल यातायात प्रभावित

पंजाब में मौसम की मार झेल रहे लोगों को सोमवार को कुछ जगह राहत मिली है। पंजाब के कई हिस्सों में आज कोहरा कम रहा। हालांकि अधिकांश जिलों में हालात पहले जैसे बने हुए हैं।

पंजाब में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। अमृतसर में रविवार को कोल्ड डे की स्थिति रही जबकि बेहद घने कोहरे के कारण यहां दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई। एसबीएस नगर में दृश्यता महज 50 मीटर और गुरदासपुर में 200 मीटर रही। मौसम विभाग ने पंजाब में अगले दो दिनों तक बेहद घने कोहरे और शीत लहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि आगामी छह दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने यात्रियों को सुबह और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बठिंडा और फरीदकोट सबसे ठंडा
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में रविवार को हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन सोमवार को ठंड का असर ज्यादा रहा। 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बठिंडा और फरीदकोट प्रदेश के सबसे ठंडे जिले रहे। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, लुधियाना 8.0, पटियाला 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को अधिकतम तापमान की बात करें तो अमृतसर 13.5, लुधियाना 14.4, पटियाला 12.4, गुरदासपुर 15.0, होशियारपुर 12.7 और फरीदकोट में सबसे अधिक 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, कई डायवर्ट
घने कोहरे और कम दृश्यता का सीधा असर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर पर देखने को मिला। रविवार सुबह कई उड़ानें रद्द रहीं जबकि अनेक विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से अमृतसर आ रही उड़ान आईएक्स-192 को दिल्ली डायवर्ट किया गया। मुंबई से अमृतसर आ रही एयर इंडिया की उड़ान एआई-2728 को जयपुर उतारा गया। वहीं दिल्ली से अमृतसर आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई-1703 और इंडिगो की उड़ान 6ई-5103 अमृतसर में लैंड नहीं कर सकीं और वापस दिल्ली लौट गईं।

अबोहर में कई दिनों से नहीं निकली धूप
पंजाब में मौसम की मार झेल रहे लोगों को सोमवार को कुछ जगह राहत मिली है। पंजाब के कई हिस्सों में आज कोहरा कम रहा। हालांकि अधिकांश जिलों में हालात पहले जैसे बने हुए हैं। अबोहर में बीते कई दिनों से लगातार छाई घनी धुंध और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे बने हुए हैं कि कई क्षेत्रों में कुछ ही मीटर की दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा।

वाहन चालकों से एहतियात बरतने की अपील
घनी धुंध का सीधा असर सड़क यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। शहर की प्रमुख सड़कों और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। कम दृश्यता के चलते हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन और यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट सहित सभी आवश्यक लाइटें जलाकर रखें।

अलाव का सहारा
कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण शहरी क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। सुबह और शाम सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों व बाजारों में जगह-जगह अलाव जलते नजर आ रहे हैं। ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर पड़ रहा है, जिन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
वहीं दूसरी ओर घनी धुंध का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। धुंध के कारण अधिकांश यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री घंटों तक रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और ट्रेन के सही समय की पुष्टि के बाद ही स्टेशन पहुंचें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी धुंध और ठंड से राहत की संभावना कम है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button