पंजाब में हत्याकांड! लोगों के सामने सरेआम काट डाला युवक

लुधियाना: ग्यासपुरा के हरगोबिंद इलाके में 20-25 हथियारबंदों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए हत्यारों ने युवक की हत्या करने के बाद आसपास के लोगों को धमकियां दीं कि अगर किसी ने युवक की लाश को हाथ भी लगाया या लाश को उठाया तो उसका बुरा नतीजा होगा।

हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार भी मौके पर फैंककर चले गए। वारदात व धमकियां देने के कारण इलाके में दहशत फैल गई। कई लोग डर के कारण इधर-उधर हो गए। मौके पर पहुंच कर युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 की एस.एच.ए. इंस्पेक्टर कुलवंत कौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मौके से हमलावरों द्वारा फैंका गया हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान नेपाल मूल के किशन थापा के रूप में की है। इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिसने इस संबंध में 2 आरोपियों को काबू कर लिया है जबकि उनके अन्य साथियों को लेकर पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के परिचितों ने थाने के बाहर रोष भी जताया। उनका कहना था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि जांच में जुटे अधिकारियों का कहना था कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू करने के लिए रेड की जा रही है ।

इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि पता चलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई थी। मौका-मुआयना करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। मौके से हथियार भी बरामद किया गया है।

किसी बात को लेकर बचपन के दोस्तों से हुआ था झगड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक किशन का अपने बचपन के दोस्तों के साथ झगड़ा चल रहा था। वारदात वाले दिन भी किशन की 2 घंटे पहले ही बहस हुई थी। उसके दोस्त समीर ने बताया कि बहस के बाद वह उसके पास आ गया। वह अपना मोटरसाइकिल लेने के लिए आया था। जब वह बाइक लेने गए तो किशन पानी पीने लग गया। इतनी देर में ही मोटरसाइकिलों पर सवार 20-25 युवक आ पहुंचे जिनके पास तेजधार हथियार थे। आते ही जिस युवक के साथ रंजिश चल रही थी, उसने गाली -गलौच करते हुए किशन की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया जिस कारण वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिया गया और हत्यारे फिर भी उसके शरीर पर वार करते रहे। उसे बुरी तरह से तेजधार हथियार से वार किए जिस कारण वह लहूलुहान हो गया। जब वह पहले बचाने के लिए आगे हुआ तो उसे भी डराकर भगा दिया ।

कोई नहीं आया आगे, दहशत में लोग
जब हत्यारों ने मौके पर लोगों को लाश न उठाने की धमकियां दी तो डर के कारण कोई भी आगे आने को तैयार नहीं हुआ। उसने फिर अपने भाई को व अन्य लोगों को फोन कर वारदात की सूचना दी । जब उसे निकट ही अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद लोगों में इतनी दहशत थी कि जिन लोग अपने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज देने से भी डर रहे थे । उसके दोस्त ने बताया कि वह किशन शादीशुदा था, लेकिन मैरिज डिस्प्यूट के चलते वह अकेला ही रहता था। काफी समय उसका भाई डिप्रेशन के चलते घर से चला गया था। वह ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों का ध्यान रखता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button