पंजाब में मुफ्त राशन को लेकर चिंताभरी खबर!

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए अंतरिम आदेशों के बावजूद फ्री अनाज प्राप्त करने के लिए पंजाब के 1,49,604 राशन कार्ड धारक परिवारों के 4,63,407 लाख सदस्य कभी राशन डिपो तो कभी प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में इधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उक्त ई-श्रम राशन कार्ड धारकों को पिछले 9 महीनों की फ्री गेहूं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार के बाद पंजाब सरकार के निर्देशों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा पंजाब भर में डेढ़ लाख के करीब मजदूर परिवारों के ई-श्रम राशन कार्ड तो बना दिए गए हैं लेकिन उक्त सभी परिवार पिछले लंबे समय से अपने अधिकारों से वंचित हैं जो कि राशन डिपुओं पर मिलने वाली फ्री गेहूं प्राप्त करने के लिए पिछले 9 महीनों से डिपुओं और विभागीय कार्यालयों में चक्कर काट रहे हैं लेकिन उक्त परिवारों को डिपो होल्डरों और विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हर बार झूठा आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है।

किस जिले में कितने ई-श्रम राशन कार्डॉ

अमृतसर________7984

बरनाला________4322

बठिंडा_________5201

फरीदकोट ______3561

फतेहगढ़ साहिब __4499

फाजिल्का_______5888

फिरोजपुर ______3764

गुरदासपुर ______6979

होशियारपुर_____12804

जालंधर _______7288

कपूरथला______1982

लुधियाना ______14098

मालेरकोटला_____2044

मानसा _________5947

मोगा___________6008

पठानकोट _______4430

पटियाला__ 20192

रूपनगर__________5086

एस.ए.एस.नगर_____5151

संगरूर ___________9028

एस.बी.एस.नगर____6807

श्री मुक्तसर साहिब __3168

तरनतारन ________4143

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button