पंजाब में बारिश का अलर्ट: शीतलहर से तापमान में 8.9 डिग्री की बड़ी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से मौसम खराब हो सकता है। इससे तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

पंजाब में पिछले दो दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज ने ठंड का सितम बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राज्य में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

वीरवार रात से शुरू हुई तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से राज्य में तापमान में 8.9 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को दिनभर जारी बारिश ने पंजाब के अधिकतर इलाकों में ठंड को और बढ़ा दिया। बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई जिसने किसानों को राहत के साथ-साथ चिंता में भी डाल दिया।

गुरदासपुर में सबसे अधिक बारिश
गुरदासपुर में 48.7 मिमी, पठानकोट में 34.2 मिमी, पटियाला में 14.8 मिमी, लुधियाना में 21.4 मिमी, अमृतसर में 25.2 मिमी, संगरूर में 20.0 मिमी, रूपनगर में 11.0 मिमी, मानसा में 4.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

तापमान में गिरावट
अमृतसर का अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री, लुधियाना का 13.2 डिग्री, पटियाला का 13.0 डिग्री, पठानकोट का 12.5 डिग्री, बठिंडा का 18.0 डिग्री और फरीदकोट का 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री की वृद्धि हुई है और यह सामान्य से 5.4 डिग्री ऊपर है। सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री लुधियाना में रिकॉर्ड किया गया।

कृषि के लिए फायदेमंद
लुधियाना कृषि विभाग के मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. गुरदीप सिंह का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक है। गेहूं और सरसों की फसल को बारिश की जरूरत थी जो अब पूरी हो गई है। सरसों एवं सब्जी के लिए भी बारिश बेहतर है। किसानों को इस बात का ध्यान अवश्य रखना होगा कि सरसों एवं सब्जी के खेतों में पानी जमा न हो।

सब्जियों पर मिला-जुला प्रभाव
अमृतसर के कृषि विशेषज्ञ प्रो. सतनाम सिंह के अनुसार अमृतसर में उगाई जाने वाली मटर, फूलगोभी, पत्ता गोभी, गाजर और मूली जैसी रबी सब्जियों को इस बारिश से बढ़वार का फायदा हो सकता है लेकिन जलभराव वाले इलाकों में आलू और हरी सब्जियों में फंगल रोग का खतरा बढ़ सकता है। किसान को विशेष रूप से पानी की निकासी पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button