पंजाब में टैंकरों से गैस और तारकाेल की चोरी के बड़े खेल का हुआ भंडाफोड़, पढ़े पूरी खबर

 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) से निकलते ही रास्ते में तेल, गैस, तारकोल (लुक) टैंकरों से चोरी कर लिया जाता है। रास्ते में पड़ते ढाबों पर ड्राइवरों की मिलीभगत से यह काला खेल चल रहा है। इसके लिए गिरोह सरगर्म है। दूसरी ओर, एचपीसीएल के जीएम संजय श्रीवास्तव का कहना है कि टैंकरों से चोरी करना आसान नहीं है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।

बठिंडा के एचपीसीएल से टैंकरों के निकलते ही आसपास के ढाबों पर की जाती है चोरी

दैनिक जागरण की टीम ने शुक्रवार रात को तलवंडी साबो-रामा मंडी रोड पर ढाबों के पास गैस व तारकोल चोरी का स्टिंग किया। तलवंडी साबो से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गांव जज्जल के पास दो पुराने ढाबे हैं। अब इन ढाबों पर खाना तो नहीं बनता, लेकिन गैस व लुक चोरी का खेल जरूर चलता है। जागरण टीम वहां पहुंच कर खेतों में छुप कर बैठ गई। रामा रोड के दाईं ओर वाले ढाबे में रात के पौने नौ बजे एक टैंकर आया। टैंकर पर एक व्यक्ति चढ़ गया तथा मोटी पाइप के सहारे तारकोल चोरी करने लगा। साढ़े नौ बजे वह टैंकर ढाबे से बाहर निकला।

तलवंडी साबो-रामा मंडी रोड स्थित ढाबों पर सरगर्म है चोर गिरोह

इस दौरान ढाबे पर दो लोग तैनात रहे। इसके बाद उस ढाबे के सामने बने पुराने ढाबे में एक के बाद एक तीन टैंकर एलपीजी के पहुंचे। जागरण टीम उधर पहुंची तो देखा कि रात के अंधेरे में तीनों टैंकरों से सीधे नोजेल लगाकर सिलेंडर भरे जा रहे थे। ऐसे लग रहा था जैसे एलपीजी के बॉटलिंग प्लांट में सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हों।

मौके पर बड़ी संख्‍या में सिलेंडरों के अलावा दो कारें व सिलेंडरों को लेकर जाने के लिए एक टाटा एस वहां पर खड़ा था। रामा मंडी के आसपास के क्षेत्र में टैंकरों से गैस चोरी को बड़े स्तर पर अंजाम दिया जाता है। हर रोज डेढ़ सौ से ज्यादा सिलेंडर चोरी की गैस से भरे जाते हैं। एक टैंकर में 15 टन एलपीजी गैस होती है। एक साथ कई टैंकर खड़े रहते हैं। अगर ब्लास्ट हुआ तो आसपास के पूरे क्षेत्र को तबाह कर देगा।

स्टिंग की भनक लगते ही बोला हमला

ढाबे के पास एक टूटा हुआ कमरा था। वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। उनको दैनिक जागरण टीम के वहां होने की भनक लग गई। इसके बाद वे हमला करने के लिए दौड़े। टीम के सदस्य दौड़कर अपनी गाड़ी में बैठ गए और अंदर से लॉक कर लिया। हमलावरों ने गाड़ी तोडऩी शुरूकर दी। जागरण टीम वहां से गाड़ी भगा कर तलवंडी साबो पहुंच गई।

पहले भी किया था स्टिंग, एसएचओ हुए थे सस्पेंड

तलवंडी साबो पहुंच टीम ने बङ्क्षठडा के एसएसपी को कॉल की। उन्होंने रामा मंडी के एसएचओ को मामला देखने के लिए कहा। थाना रामा मंडी के एसएचओ ने जब कॉल की तो जागरण टीम जीवन सिंह वाला पहुंच चुकी थी। उन्होंने टीम को वापस उसी ढाबे पर बुलाया। वहां पर एसएचओ नवप्रीत सिंह ने टीम से पूछा कि आप रात को यहां क्या करने आए थे? टीम ने बताया कि वह इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए आए थे। टीम ने बताया कि कुछ साल पहले भी हमने स्टिंग किया था तो तत्कालीन एसएचओ सस्पेंड हो गया था। इस पर एसएचओ ने कहा कि फिर क्या हुआ वह तो बाद में डीएसपी भी प्रमोट हो गया।

2014 में गैस चोरी करते समय ब्लास्ट से एक की हो चुकी है मौत

गैस चोरी का काम लंबे समय से चल रहा है। 2014 में रिफाइनरी से निकलने वाले गैस टैंकर से गैस चोरी करते हुए समय हुए ब्लास्ट में एक ढाबा कर्मचारी की मौत हो गई थी। उस समय किए गए स्टिंग के बाद जहां आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया था। वहीं तत्कालीन एसएचओ को भी सस्पेंड किया गया था। वहीं सीआइए-1 बङ्क्षठडा की टीम ने इस साल मार्च में रिफाइनरी से निकलने वाले गैस टैंकरों से गैस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। बलजिंदर सिंह, आकाशदीप सिंह वासी रामां मंडी और तरसेम लाल निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था।

आसपास की कॉलोनियों व हरियाणा में होती है चोरी की गैस की सप्लाई

रिफाइनरी के आसपास मजदूरों की 35-40 कालोनियां हैं। इसमें करीब 20 हजार मजदूर रहते हैं। उन सबके पास पांच-पांच किलो के सिलेंडर होते हैं। उनकी अवैध रूप से रीफिङ्क्षलग की जाती है। इससे कुछ दिन पहले एक कालोनी में आग लग चुकी है। इसके अलावा गैस चोरी करके हरियाणा के कालांवाली मंडी में सप्लाई कर दी जाती है।

आसान नहीं है चोरी, होगी जांच : जीएम

एचपीसीएल के जीएम संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं। इसकी जांच करवाता हूं। हालांकि यह आसान नहीं है। एक दो अधिकारियों को तो रात में वहां भेजा नहीं जा सकता है। यह बहुत ही रिस्की है और उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। मैं इसको पुलिस की मदद से चेक करूंगा। मुझे इतनी सूचना तो मिली थी कि हरियाणा से कुछ लोग आकर गैस चोरी करके लेकर जाते हैं।

———

‘गलत काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे’

” मैं मामले की जांच कर रहा हूं। गलत काम करने वाले किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। गैस चोरी करना बहुत ही खतरनाक काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button