पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी ने पत्नी को दी खौफनाक सजा, हत्या कर हुआ फरार

पंजाब में एक कबड्डी खिलाड़ी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी पति नशे का आदी है और पत्नी व बच्चों को खर्चा तक नहीं देता था। आरोपी पत्नी की हत्या कर फरार हो चुका है।

क्रोध इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है। गुस्से में इंसान अपना आपा खो बैठता है और अपना ही नुकसान कर लेता है। ऐसा ही मामला पंजाब के कोटकपूरा में सामने आया है, जहां एक कबड्डी खिलाड़ी ने छोटी सी बात पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

थाना सदर कोटकपूरा क्षेत्र के गांव खारा में खेत की मिट्टी बेचने का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोटकपूरा के गांव ब्राह्मण वाला निवासी गगनदीप कौर (40) की शादी गांव खारा के कबड्डी खिलाड़ी जसप्रीत सिंह उर्फ शक्तिमान से हुई थी। जसप्रीत अपनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन गगनदीप उसे ऐसा करने से रोकती थी। सोमवार को जसप्रीत सिंह अपने खेतों की मिट्टी बेच रहा था। गगनदीप कौर ने खेत में पहुंच कर विरोध किया तो जसप्रीत सिंह ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

गगनदीप के भाई बलतेज सिंह ने आरोप लगाया कि गगनदीप का पति व उसके ससुराल वाले उसकी बहन को खर्चा नहीं दे रहे था। वह बच्चों के पालन-पोषण के लिए एक निजी बैंक में नौकरी कर रही थी। जसप्रीत सिंह नशा करने का भी आदी है और हत्या के लिए उसके परिवार वालों ने उसे उकसाया। उन्होंने जसप्रीत व उसके परिवार वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वहीं, डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गगनदीप के मायके परिवार के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद के चलते जसप्रीत ने गगनदीप की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की है।

Back to top button