पंजाब: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, कमरे से चीखने की आवाज सुन पहुंचा भाई

पंजाब में भतीजे ने सगे चाचा की हत्या कर दी और फरार हो गया। जब आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया तब उसका चाचा मदद के लिए चिल्ला रहा था। उसका भाई जब कमरे में पहुंचा तो वह नजारा देख सन्न रह गया।

पंजाब के संगरूर में भतीजे ने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने लोहे की वस्तु से चाचा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से तीन-चार मोबाइल तथा नकदी लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान पवित्र सिंह (52) के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी मनवीर सिंह (30) है। भवानीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

गोबिंदर सिंह गांव निवासी चट्ठा ननहेड़ा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गांव रामपुरा में अपने भाई हरकीरत सिंह व पवित्र सिंह (52) के साथ रहता है। पवित्र सिंह दोनों टांगों से दिव्यांग था। उनकी बाजू भी ठीक से काम नहीं करती थी। वह अविवाहित था। पवित्र सिंह के बड़े भाई हरकीरत सिंह का लड़का आरोपी मनवीर सिंह (30) अकसर नशे की पूर्ति के लिए पवित्र के पास पैसे लेने के लिए आता था। पैसों के लिए झगड़ा भी करता था।

दो दिन पहले मनवीर अपने चाचा पवित्र सिंह के कमरे में गया था। कमरे से चीखने की आवाज सुनकर जब उसने खिड़की के शीशे से देखा तो वह सन्न रह गया। आरोपी मनवीर सिंह लोहे की वस्तु से पवित्र सिंह के सिर पर वार कर रहा था। गोबिंदर सिंह ने बताया कि जब उसने कमरे में जाकर देखा तो पवित्र सिंह खून से लथपथ पड़ा था। भागते समय मनवीर घर से तीन-चार मोबाइल फोन तथा कुछ नकदी ले गया। पवित्र सिंह को पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर थाना भवानीगढ़ के प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मनवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button