पंजाब पुलिस को सफलता: गैंगस्टर अर्श डल्ला का साथी अहमदाबाद से गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लविश अर्श डल्ला के सीधे निर्देशों के तहत काम कर रहा था। वह डराने के लिए फायरिंग सहित जबरन वसूली में शामिल था। उसके खिलाफ हत्या, गोलीबारी के जरिए जबरन वसूली के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।

काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर और होशियारपुर पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से अहमदाबाद से लविश कुमार को गिरफ्तार किया है। लविश विदेश में बैठे आतंकवादी अर्श डल्ला और जिंदी मेहंदीपुरिया (मारे गए आतंकी तेजा मेहंदीपुरिया का भाई) का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लविश अर्श डल्ला के सीधे निर्देशों पर काम कर रहा था और फिरौती के लिए फायरिंग जैसे हथकंडे अपनाकर लोगों को डराने-धमकाने में शामिल था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, फायरिंग द्वारा रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, लविश ने शराब के एक ठेकेदार की रेकी की थी और उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। वह लगातार विदेश में बैठे आकाओं से संपर्क में था और पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।

डीजीपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब लविश के अन्य सहयोगियों की पहचान करने और उसके नेटवर्क की गहराई से जांच करने में जुटी है। इस अंतर-राज्यीय अभियान में अहम सहयोग के लिए पंजाब पुलिस ने गुजरात पुलिस और डीजीपी गुजरात का विशेष धन्यवाद किया है।

Back to top button