पंजाब को लेकर कंगना रनौत का एक और विवादित बयान

पंजाब: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं। इस बार उन्होंने पंजाब और नशे की स्थिति को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
कंगना ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में नशे की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। अगर समय रहते इस पर सख़्त कदम नहीं उठाए गए, तो यहां भी पंजाब जैसे हालात बन जाएंगे, जहां कई गांवों में केवल विधवाएं ही बची हैं।”
उन्होंने दावा किया कि हिमाचल के बच्चे सीधे-सादे हैं, लेकिन पंजाब के रास्तों से आ रहा नशा उन्हें बर्बादी की ओर ले जा रहा है। “बच्चे घरों में चोरी कर रहे हैं, घरेलू सामान बेच रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है, नशे पर अब सख़्त रोक लगनी चाहिए।”