पंजाब के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

पंजाब के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। संसद में जारी मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत देशभर में कुल 14,500 ड्रोन मंजूर किए गए हैं, जिनमें से पंजाब को 1,021 ड्रोन आवंटित किए जाएंगे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस योजना के तहत पंजाब की ग्रामीण महिलाएं ड्रोन पायलट के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे खेती से जुड़े कार्यों जैसे कीटनाशक और खाद का छिड़काव, फसल की निगरानी, नाप-तोल और डिजिटल मैपिंग जैसे काम आसानी से कर सकें। केंद्र सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल गांवों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि किसानों की लागत में भी कमी आएगी। पंजाब के लिए यह योजना महिलाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि यह योजना नवंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। उन्होंने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में यह भी कहा था कि कम से कम 15,000 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई जा सकेगी।