पंजाब के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, 10 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

केंद्र सरकार ने पंजाबवासियों को बड़ी राहत देते हुए राजपुरा-मोहाली रेल लिंक प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद रेल लाइन बिछाने का काम आरंभ किया जाएगा। इस पूरे कार्य को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगने की संभावना है।
यह रेल लाइन तैयार होने के बाद मालवा क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधी सुविधा प्रदान करेगी। यह राज्य के लोगों की लगभग पांच दशक पुरानी मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने इस रेल लाइन को मंजूरी दी थी और शुरुआती तैयारी का काम पहले ही शुरू हो चुका है। यह रेल लाइन 18.11 किलोमीटर लंबी होगी, जो राजपुरा से मोहाली तक बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 443 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण से पंजाब के मालवा क्षेत्र को सीधे राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से जोड़ा जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस रेल लाइन के निर्माण के लिए पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों के गांवों की 52.84 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इस नई लाइन के बनने से मालवा के 10 जिलों का राजधानी चंडीगढ़ से सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। पटियाला, संगरूर, राजपुरा और मलेरकोटला सहित कई जिलों के लोग रोजाना काम के लिए मोहाली और चंडीगढ़ आते हैं। अब उन्हें लंबी यात्रा से राहत मिलेगी। वर्तमान में ट्रेनें अंबाला मार्ग से होकर चंडीगढ़ जाती हैं, जिससे सफर लंबा और कठिन हो जाता है। नई लाइन बनने से न केवल दैनिक मजदूरों और नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा, बल्कि चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल आने वाले मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। नई रेल लाइन बनने के बाद यात्रा की दूरी लगभग 66 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे लोगों का समय और खर्च दोनों बचेंगे।





