पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी खबर, पावरकॉम ने जारी किए सख्त आदेश

पावरकॉम के कर्मचारियों (मीटर रीडरों) द्वारा पंजाब भर के विभिन्न जिलों में की गई बिजली मीटरों की मैनुअल रीडिंग और बिलिंग में बड़े घोटाले की चर्चाओं ने विभागीय गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पावरकॉम के पटियाला स्थित मुख्यालय में तैनात आई.टी. सैल के अधिकारियों ने पंजाब भर के लगभग सभी चीफ इंजीनियरों व अन्य उच्च अधिकारियों को मामले की बारीकी के साथ जांच करने के आदेश जारी किए हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक पावरकॉम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के घरों, व्यापारिक स्थानों, औद्योगिक क्षेत्रों एवं फैक्ट्रियों आदि में लगे बिजली के मीटरों की ओ.सी.आर. स्कैनिंग ऐप तकनीक के जरिए बिलिंग करवाने का अत्याधुनिक अभियान छेड़ा गया है ताकि संबंधित मीटर रीडर यूनिट कम-ज्यादा कर मीटर की बिलिंग दौरान किसी भी तरह का घोटाला न कर सकें। वहीं पिछले कुछ समय दौरान अधिकतर मीटर रीडरों द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली बिल ओ.सी.आर. तकनीक की बजाय मैनुअल तौर पर बनाए गए हैं।

हालांकि इस दौरान मीटर रीडरों द्वारा तर्क दिया गया है कि ओ.सी.आर. डिवाइस में तकनीकी फॉल्ट पड़ने के कारण उनके द्वारा उपभोक्ताओं के बिल मैन्युअल बनाए गए हैं लेकिन इस मामले में पावरकॉम विभाग के उच्च अधिकारियों के दिमाग में शक की सुई इस लिए तेजी के साथ घूम रही है क्योंकि पंजाब के अधिकतर हिस्सों में मीटर रीडरों द्वारा बनाए गए बिजली उपभोक्ताओं के बिल जीरो बनाए गए हैं और ये आंकड़े अधिकारियों के गले नहीं उतर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार में रिश्वतखोरी के कई मामले बेनकाब होने की संभावनाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button