पंजाब के पूर्व डीजीपी पर केस: बेटे की माैत के मामले में पुलिस की कार्रवाई

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की माैत के मामले में पंचकूला पुलिस ने पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना तथा मृतक की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मलेरकोटला निवासी शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने एमडीसी थाने में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई अकील अख्तर की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में की गई है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शमसुद्दीन चौधरी ने पुलिस कमिश्नर पंचकूला को लिखित शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अकील अख्तर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसके पीछे परिवार के सदस्यों की भूमिका हो सकती है।
27 अगस्त के वीडियो में लगाए थे आरोप
शिकायत में कहा गया है कि अकील अख्तर ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में उसने यह भी कहा था कि उसकी जान को खतरा है।
शिकायत में मृतक के सोशल मीडिया वीडियो, डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच की मांग की गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अकील अख्तर की मौत कैसे हुई।