पंजाब के इस जिले के सभी स्कूलों को तुरंत छुट्टी के आदेश

शहर के कई नामी स्कूलों को आज सुबह एक जैसे धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट और ऐडेड स्कूलों में तुरंत छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल सुरक्षित हैं और प्रशासन हालात पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। अधिकारियों ने कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया है और अब तक किसी भी जगह से कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद कई स्कूलों ने सुबह ही अभिभावकों को छुट्टी की सूचना भेज दी, जिसके बाद माता-पिता तुरंत स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर ले गए। दूसरी तरफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी स्कूलों में पहुंचकर सुरक्षा इंतज़ामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने ट्वीट कर बताया कि शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों को संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। हर स्कूल में एक गजेटेड ऑफिसर तैनात किया गया है और एंटी-सैबोटाज चेक जारी हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही टाला जा सके। साइबर पुलिस स्टेशन इस ईमेल के स्रोत की तकनीकी जांच कर रहा है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पहले भी कुछ मामलों में ऐसे ईमेल छात्रों की शरारत निकले थे, इसलिए हर पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, हालात पर सतर्क नज़र रखी जा रही है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसी तरह, स्कूलों को मिले ईमेल मामले पर जानकारी देते हुए अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button