पंजाब के इस जिले के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर

एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन द्वारा स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में 17 नवंबर 2025 को आयोजित किए जा रहे लाइट एंड साउंड शो के संबंध में ज़िला पुलिस ने सभी मार्गों को सुचारू और सुरक्षित रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

लाइट एंड साउंड शो का समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर एस.एस.पी. ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए संभावित भीड़ और बढ़े हुए यातायात को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक में बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लॉर्ड रामा स्कूल (गेट नंबर 5), श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल, ट्रक यूनियन बठिंडा, महावीर दल अस्पताल और गांव जैपालगढ़ के पास खेल स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था होगी।

आगे उन्होंने बताया कि भारी ट्रैफिक वाले मार्गों में बस स्टैंड के अलावा आईसीआईसीआई बैंक वाला चौक और फौजी चौक से बीबी वाला चौक शामिल हैं। इसके अलावा टी-प्वाइंट (कृष्णा कॉन्टिनेंटल के पास) से हनुमान चौक तक का मार्ग वाहनों के लिए बंद रहेगा, जो केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा। इसी तरह, टी-प्वाइंट (कपिला अस्पताल) से भट्टी रोड तक सड़क का केवल एक हिस्सा खुला रहेगा। उन्होंने बठिंडा वासियों से अपील की कि वे व्यवस्थाओं में सहयोग करें और संभव हो तो वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। साथ ही किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए बठिंडा पुलिस 24×7 सेवा में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button