पंजाब के इन इलाकों में आज पॉवर कट, 6-7 घंटे बिजली रहेगी गुल

सहायक कार्यकारी इंजीनियर दर्शवीर सिंह PSPCL सब डिवीजन गढ़दीवाला ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 66 KV सब स्टेशन गढ़दीवाला के जरूरी मेंटेनेंस के लिए 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान गढ़दीवाला से चलने वाले सभी 11 के.वी. यू.पी.एस. फीडर और ए.पी. फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। जिससे सभी गांवों और शहर की सप्लाई बंद रहेगी।
दो दिन बिजली बंद रहेगी
काला संघियां (निज्जर): 66 के.वी. सब स्टेशन खुसरोपुर से चलने वाले सभी 11 के.वी. मोटर वाले और घरों वाले फीडर 8 दिसंबर, 2025 और 9 दिसंबर, 2025 को शटडाउन के कारण बंद रहेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए जे.ई. जसवीर सिंह ने बताया कि इस शटडाउन के कारण सब-डिवीजन काला संघिया के तहत आने वाले 11 के.वी. खुसरोपुर यू.पी.एस., 11 के.वी. आधी ए.पी., 11 के.वी. शाहपुर ए.पी. और 11 के.वी. बडियाल ए.पी. फीडर बंद रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जरूरी मरम्मत के कारण उक्त फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी और इस शटडाउन के कारण रहीमपुर, संधू चट्ठा, बडियाल, केसरपुर मंडेर दोनों गांवों की बिजली सप्लाई पर असर पड़ेगा। जे.ई. जसवीर सिंह ने बताया कि बिजली शटडाउन के लिए तय समय को जरूरत के हिसाब से घटाया या बढ़ाया जा सकता है।





