पंजाबी सिंगर शैरी मान की मां का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

पंजाबी सिंगर शैरी मान की मां ने बीते 18 जुलाई को अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से बढ़ती उम्र की कई बीमारियों से जूझ रही थीं। मां के निधन के बाद शैरी मान ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और एक पोस्ट लिखा।

शैरी ने लिखा कि ‘अलविदा मां, मेरे पास कुछ कहने को नहीं है। तुम जाने के बाद भी मेरी परवाह करती रहोगी और मैं तुम्हारा स्मार्ट बेटा बनने की कोशिश करता रहूंगा।’

शैरी ने मां के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की। जैसे ही शैरी के फैंस को उनकी मां के निधन की खबर पता चली सभी उन्हें सांत्वना देते दिखे। एक फैन ने लिखा कि ‘भगवान ने आपकी मां के लिए स्वर्ग में घर बनाया है। मां की आत्मा को शांति दे।’
एक टीवी चैनल के मुताबिक, मां के निधन के बाद शैरी फिलहाल शूरीज फ्यूजन फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लेंगे। सिंगर को रविवार को फेस्टिवल में हिस्सा लेना था। जल्द ही फेस्टिवल के आयोजक शेड्यूल की तारीखें फिर से रिलीज करेंगे।
शैरी एक सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं। उन्होंने साल 2013 में पंजाबी फिल्म ओए होए प्यार हो गया में एक्टिग की थी। इसके अलावा उनकी फिल्मों की लिस्ट में मुंडा बल दी, साड्डे आला और मोटर हैं।