न तो बड़ी गाड़ी और न कोई महंगी डिमांड, ठेले पर पति के साथ घूमने निकली पत्नी

इस वीडियो में साफ नजर आता है कि सच्चा प्यार ना दौलत पर टिका होता है, ना ही दिखावे पर। इसमें एक पति-पत्नी की जोड़ी अपने रिश्ते को बड़ी सादगी और सच्चाई के साथ जीती हुई दिखाई दे रही है, जो साबित करती है कि खुशियां महंगी चीजों से नहीं, दिल से मिलती हैं।
पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक माना जाता है। इसमें प्यार भी होता है, तकरार भी होती है और साथ निभाने का वादा भी। लेकिन आजकल सोशल मीडिया के दौर में इस रिश्ते को कई बार गलत तरीके से पेश किया जाता है। रीलों और वीडियोज में कभी पत्नियां महंगी डिमांड करती नजर आती हैं तो कभी पति थके-हारे ताने सुनते हुए दिखाए जाते हैं। लोग सोचने लगते हैं कि अब प्यार से ज्यादा दिखावा रह गया है। लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इन सब सोच को पूरी तरह गलत साबित कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो बताता है कि असली प्यार ना तो पैसों का मोहताज होता है, ना ही किसी लग्जरी लाइफ का। इस वीडियो में एक पति-पत्नी की जोड़ी को देखा जा सकता है जो जिंदगी की सच्चाई को बहुत सादगी से जी रही है। वीडियो में एक आदमी दिखाई देता है जो माल ढोने वाले रिक्शे पर बाइक फिट करके चला रहा है। और उसके पास बैठी उसकी पत्नी उससे सटकर मुस्कुराते हुए सफर कर रही है। ना कोई एसी कार, ना महंगी बाइक फिर भी दोनों के चेहरों पर जो सुकून और साथ होने की खुशी है, वही असली प्यार की पहचान है।
वीडियो में दिखा प्यार का सरल रूप
आज के समय में जहां ज्यादातर कपल सोशल मीडिया पर अपनी फैंसी लाइफस्टाइल दिखाने में लगे हैं। कभी महंगे कैफे, कभी ब्रांडेड गिफ्ट्स। वहीं ये जोड़ा बिना किसी दिखावे के अपने सच्चे रिश्ते की झलक दिखा रहा है। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि प्यार में सबसे ज्यादा मायने रखता है “साथ”, चाहे हालात कैसे भी हों।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो के कैप्शन में भी बहुत खूबसूरती से लिखा गया है, “तुम कौन हो, कहां हो, क्या करते हो, ये मायने नहीं रखता, बस तुम्हारा प्यार मायने रखता है।” और वाकई यही इस वीडियो की सबसे बड़ी सच्चाई है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, “अगर लड़की निभाने पर आ जाए तो किसी भी हालात में निभा सकती है।” दूसरे ने कहा, “ये है असली प्यार, जो आजकल के रिश्तों में देखने को नहीं मिलता।” किसी ने लिखा, “आजकल की लड़कियां महंगी कारों और बड़ी सैलरी वाले पतियों की चाह रखती हैं, लेकिन ये महिला साबित कर रही है कि प्यार सच्चा हो तो कोई भी कमी मायने नहीं रखती।”





