न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर अपने देश लौट चुके हैं इरफान
पिछले साल मार्च से लंदन में दिमागी बीमारी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान स्वदेश लौट चुके हैं। दरअसल उनके एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि बताया गया है की वे रिकवर कर चुके हैं। सही समय आने पर वे फैंस को ऑफिशियली इन्फॉर्म भी करेंगे।
ट्वीट कर दी थी बीमारी की जानकारी
जानकारी के लिए बता दें की इरफान खान ने पिछले साल मार्च में एक ट्वीट कर बताया था- ये पता लगा है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। जिंदगी पर इस बात का आरोप नहीं लगाया जा सकता कि इसने हमें वो नहीं दिया जिसकी हमें इससे उम्मीद थी। पिछले कुछ दिनों में मैंने सीखा है कि अचानक सामने आने वाली चीजें हमें जिंदगी में आगे बढ़ाती हैं। मुझे मेरे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला। इसे कबूल करना आसान नहीं है। लेकिन, मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और मेरी इच्छाशक्ति ने मुझे उम्मीद दी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान के बीमार होने की वजह से वह विशाल भारद्वाज की फिल्म सपना दीदी पर काम शुरु करने वाले थे जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण है लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो सकी। हालांकि विशाल कह चुके हैं कि वे फिल्म पर केवल तब ही काम शुरू करेंगे जब इरफान काम शुरु करेंगे।