न्यूजीलैंड की पीएम ने कहा-: ‘हथियारों पर नियंत्रण के लिए कानून जल्द होंगे सख्त’

न्यूजीलैंड का मंत्रिमंडल दो मस्जिदों में खूनी नरसंहार की घटना के बाद सोमवार को बंदूक नियंत्रण कानूनों को सख्त बनाने के कदमों पर ‘‘सैद्धांतिक’’ रूप से राजी हो गया. आपको बता दें कि, मस्जिद हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.न्यूजीलैंड की पीएम ने कहा-: 'हथियारों पर नियंत्रण के लिए कानून जल्द होंगे सख्त'

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि अगले सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इन कदमों की जानकारियां दी जाएंगी.उन्होंने कहा कि यह समय कार्रवाई करने का है.

अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर शुकवार को हुए हमले की जांच की भी घोषणा की. यह हमला इस बात पर सवाल खड़े करता है कि कैसे संदिग्ध बंदूकधारी को खुफिया एजेंसियां पकड़ नहीं पाईं.

PM की हो रही आलोचना

अपने गठबंधन के सहयोगी और उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स की आलोचना का सामना करने वाली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने एक मंत्रिमंडल के तौर पर फैसला लिया है, हम एकजुट हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button