नौवारी साड़ी कैसे पहनें ? 

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार है, जिसकी धूम बाजारों से लेकर घरों में भी दिखाई देने लगी है। खासतौर पर महाराष्ट्र में अभी से लोगों ने बप्पा के स्वागत के लिए अपना घर सजाना शुरू कर दिया है। इस दिन लोग अपने घरों में दस दिन के लिए बप्पा को लेकर आते हैं और उनकी खूब पूजा-अर्चना करते हैं।

अगर आप भी इस बार बप्पा को अपने घर लेकर आ रही हैं तो खास अंदाज में तैयार भी हों। यहां हम आपको नौवारी साड़ी पहनने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी बप्पा के स्वागत में एकदम मराठी मुलगी के अंदाज में तैयार हों।

ये है सही तरीका

अगर आप पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहनना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से करें तो यह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके लिए है। इसके लिए सबसे पहले 9 गज की साड़ी को दो हिस्सों में बराबर बांट लें। अब इसका एक-तिहाई हिस्सा दाहिने हाथ की तरफ रखें और बाकी हिस्सा बाएं हाथ की ओर रहने दें। इसके बाद अब साड़ी के दोनों सिरों को पकड़ें और धोती की तरह सामने लाकर कमर के पास कसकर गांठ बांधें।

ध्यान रखें कि यह गांठ टाइट होनी चाहिए, वरना साड़ी के फिसलने का डर रहेगा। अब बाएं हिस्से से साड़ी को पकड़ें और उसमें प्लीट्स बनाएं। इन प्लीट्स को पैरों के बीच से निकालकर पीछे की ओर कमर में अच्छे से टक करें।

सुरक्षा के लिए सेफ्टी पिन का उपयोग करें, ताकि चलने या डांस करने में यह खुलें नहीं। जो साड़ी बची है, उससे सामने की तरफ नॉर्मल साड़ी जैसी प्लीट्स बनाएं। अब इन्हें दाहिने पैर की ओर से आगे की ओर निकालें।

ऊपर जो हिस्सा आया है, उसे नॉर्मल साड़ी की तरह पल्लू की शेप में कंधे पर रखें। पल्लू को कंधे पर अच्छे से सेट करके सेफ्टी पिन से अटैच कर दें। पल्लु अटैच करते समय अच्छे से पिनों का इस्तेमाल करें, वरना इसके खुलने का डर रहेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

यदि नौवारी साड़ी पहन रहे हैं तो ध्यान रखें कि ये सिल्क फैब्रिक की हो। सिल्क फैब्रिक की नौवारी साड़ी पहनने में ज्यादा अच्छी लगती है। इसके साथ बालों में गजरा बनाएं, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। माथे पर चंद्रकोर बिंदी और नाक में पारंपरिक नथ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। अपने बालों में जूड़े के साथ गजरा अवश्य लगाएं, ताकि आप देखने में कमाल की लगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button