भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली में जूनियर अकाउंट ऑफिसर, मेस मैनेजर, केयरटेकर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट मेस मैनेजर इत्यादि पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जनवरी रखी गई हैं। उम्मीदवार पहले ऑनलाइन आवेदन करें, उसके बाद प्रिंटआउट के साथ मांगे गए शैक्षणिक दस्तावेजों को संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजें।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
कुल पदः 64 (www.iitd.ac.in)
पदों का नाम: जूनियर अकाउंट ऑफिसर, मेस मैनेजर, केयरटेकर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट मेस मैनेजर इत्यादि
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम योग्यता स्नातक डिग्री व अधिकतम पदानुसार
आयु सीमा : अधिकतम 27/ 30/ 35 वर्ष (पदानुसार)
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करें व उसके प्रिंटआउट के साथ मांगे गए शैक्षणिक दस्तावेजों को संलग्न कर ‘रिक्रूटमेंट सेल, कमरा नंबर. 207/C-7, एडज्वॉइनिंग टू डिप्टी डायरेक्टर (ओपीएस) ऑफिस, IIT दिल्ली, हॉज-खास, नई दिल्ली– 110016’ के पते पर भेज दें।
चयन का आधारः लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट/ कंप्यूटर टेस्ट
शुल्कः GEN/OBC-50 रुपये, अन्य वर्ग- निःशुल्क
अंतिम तिथि: 30 जनवरी, 2018
ECIL में बनें इंजीनियर
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
कुल पद: 84
पदों का विवरण: ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
ट्रेनी: ईसीई, सीएसई, मैकेनिकल इत्यादि
शैक्षणिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री
आयु सीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार ‘careers.ecil.co.in’ पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 फरवरी, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर उसके प्रिंटआउट को आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्कः GEN/OBC- 600 अन्य वर्ग-निःशुल्क
चयन प्रक्रिया: गेट-2018 का स्कोर कार्ड और व्यक्तिगत साक्षात्कार से
UP POLICE: कांस्टेबल की होगी बंपर भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
कुल पदः 41,520
शैक्षणिक योग्यता: विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड से 12वीं पास
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 फरवरी, 2018
अंतिम तिथि: 22 फरवरी, 2018
पदों का विवरण: कांस्टेबल (नागरिक पुलिस-23,520 पद, प्रादेशिक आर्म्ड-18,000 पद)
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार ‘prpb.gov.in’ पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
आयु सीमाः पुरुष वर्ग के लिए 18 से 22 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष
आवेदन शुल्कः 400 रुपये
नोट: पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग कर सकते हैं आवेदन
SBI में मैनेजर बनने का मौका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (www.sbi.co.in)
पदों का विवरण: मैनेजर और चीफ मैनेजर (विभिन्न विभागों के तहत)
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम सीए/ एमबीए व अधिकतम पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष/ 25 38 वर्ष (पदानुसार)
अंतिम तिथिः 04 फरवरी, 2018
चयनः शार्टलिस्ट किए गए आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
आवेदन शुल्कः GEN/OBC-600 अन्य वर्ग-निःशुल्क
आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार SBI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।