नोटबंदी के बाद 4,807 करोड़ रुपये के काले धन का लगाया पता : Income Tax

नोटबंदी के बाद डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद अपने अभियानों में 4,807 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया है जबकि देश भर में जारी छापेमारी में 112 करोड़ रुपये मूल्य की नई करंसी जब्त हुई है।

विभाग के सूत्रों ने बताया, ‘5 जनवरी तक कुल 4,807.45 करोड़ रुपये की अघोषित आय का विभाग ने पता लगाया या लोगों ने खुद इसकी जानकारी दी।’

नोटबंदी के बाद 4,807 करोड़ रुपये के काले धन का लगाया पता : Income Tax
नोटबंदी के बाद 4,807 करोड़ रुपये के काले धन का लगाया पता : Income Tax

केंद्र सरकार को लगा था कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद 3 लाख करोड़ रुपये का काला धन सिस्टम से बाहर चला जाएगा, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 5 जनवरी तक इस आंकड़े का महज 1.6% की ब्लैक मनी का ही पता लगा पाया।

21 साल की यह लड़की 1 लाख लोगों के साथ करना चाहती है…!

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैक्स अधिकारियों ने नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स ऐक्ट के प्रावधानों के तहत कुल 1,138 तलाशी, सर्वे और पूछताछ अभियान चलाए, वहीं टैक्स चोरी तथा हवाला जैसे कारोबार के आरोपों में विभिन्न लोगों और संस्थाओं को 5,184 नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में विभाग ने 609.39 करोड़ रुपये कीमत के कैश और जूलरी जब्त किए। इनमें 112.8 करोड़ रुपये के नए नोट शामिल हैं जो ज्यादातर 2,000 रुपये के नोट हैं जबकि जूलरी की कीमत 97.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अभी-अभी: हुआ बड़ा ऐलान, यूपी में आजम खान होंगे सपा के सीएम उम्मीदवार

Back to top button