नोटबंदी के दौर में पीएम मोदी ने जनता को एक बार फिर दिया बड़ा झटका

जी हाँ!! इस नोटबंदी के दौर में पीएम मोदी ने आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर को की, जिसके बाद से पूरे देश में लोग मुद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन अब 26 और 27 नवंबर को अर्थात शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।

नोटबंदी के दौर में पीएम मोदी ने जनता को एक बार फिर दिया बड़ा झटका

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने कालेधन को सफेद करने के लिए दिया एक और मौका

इस छुट्टी को ध्‍यान में रखकर लोग कैश की कमी की आशंका को देखते हुए एटीएम के बाहर सुबह से लाइन में खड़े हैं। देश के कई इलाकों में एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं।

1000 रुपये के पुराने नोटों से अब लेन-देन बिलकुल बंद है, लेकिन 500 रुपये के पुराने नोटों से 15 दिसंबर तक लेन-देन किया जा सकता है। पेट्रोल पंप और अस्पतालों के अलावा रेल टिकट खरीदे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- भारत में रहकर फारूख अब्दुल्ला के पाकिस्तानी बोल-“PoK भारत की बपौती नहीं”

केंद्र और राज्य सरकार की बसों में ये नोट चलेंगे। पुरानें 500 के नोटों से एयरपोर्ट के काउंटर से हवाई टिकट भी खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्री भी इन नोटों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Back to top button