नोटबंदी के दौरान आपने भी जमा कराई है रकम, तो जरूर पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली: नोटबंदी के दौरान बैंक खाते में 5 लाख रुपए से ज्यादा रकम जमा कराने वाले 18 लाख लोगों से ‘स्वच्छ धन अभियान’ के तहत आयकर विभाग की तरफ से 15 फरवरी तक एस.एस.एस. और ई-मेल भेजकर जवाब मांगे गए थे।
इतने लोगों ने दिया जवाब
– 18 लाख लोगों में से केवल 7.30 लाख ने ऑनलाइन जाकर नोटबंदी के दौरान खाते में 5 लाख रुपए से ज्यादा जमा कराए रकम को लेकर जवाब दिया।
– 7.30 लाख लोगों द्वारा दिए गए जवाबों के आधार की आयकर विभाग अब जांच परख कर रहा।
-10.70 लाख लोगों ने एस.एस.एस. और ई-मेल भेजे जाने के बावजूद अपने खाते में जमा रकम को लेकर जवाब नहीं दिया।
– 10.70 लाख लोग जिन्होने नोटबंदी के दौरान जमा कराए रकम के लेकर आयकर विभाग को जवाब नहीं दिया उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 31 मार्च के खत्म होने के बाद नोटिस जारी किया जाएगा।
Back to top button