नोटबंदी की बड़ी कामयाबी; जनधन खातों में जमा हुए 64 हजार करोड़ से ज्यादा, यूपी है अव्वल

नोटबंदी की बड़ी कामयाबी अब सबके सामने आ गयी है, जनधन खातों में जमा हुए 64 हजार करोड़ से ज्यादा रुपयेजिसमे  यूपी है अव्वल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता में आने के बाद जन धन योजना के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी ताकि कम से कम देश के हर परिवार के पास बैंक खाता हो, आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे दिया जा सके, वो अपनी बचत का पैसा सुरक्षित जमा कर सके। जनधन योजना के तहत विशेष अभियान चला कर करोड़ों खाते खोले गए थे। जन धन योजना के बहुत से बैंक खातों में लोगों ने शुरूआत में भी पैसे जमा किए लेकिन करोड़ों खातों में कोई पैसा नहीं जमा हुआ। अब नोटबंदी के बाद जन धन योजना के बैंक खातों में चमत्कारी बदलाव आया है। 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 16 नवंबर तक ही इन खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

नोटबंदी की बड़ी कामयाबी; जनधन खातों में जमा हुए 64 हजार करोड़ से ज्यादा, यूपी है अव्वल

जन धन खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा होने की ये जानकारी संसद में शुक्रवार को सरकार की तरफ से दी गई। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश भर में 16 नबंवर तक कुल 25.58 करोड़ खातों में 64,252.15 करोड़ रुपये जमा हुए। इन खातों में पैसे जमा करने के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर राजस्थान का नंबर आता है। बैंकों के लिए जो जनधन खाते अतिरिक्त जिम्मेदारी बनते जा रहे थे अब वो उनके लिए बड़ी आमदनी का जरिया बन गए हैं।

उत्तर प्रदेश में जन धन योजना के तहत सबसे ज्यादा बैंक खाते हैं। करीब 3.79 करोड़ बैंक खाते जन धन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में खोले गए हैं लिहाजा सबसे ज्यादा रकम भी यहीं पर जमा हुई है। इन बैंक खातों में 10,670.62 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल का नंबर है। यहां पर 2.44 करोड़ जन धन बैंक खातों में 7,826.44 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। राजस्थान तीसरे स्थान पर है जहां के 1.89 करोड़ खातों में 5345.7 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। बिहार में जन धन योजना के 2.62 करोड़ बैंक खाते हैं और इन बैंक खातों में 16 नवंबर तक नोटबंदी के 8 दिनों में 4912.79 करोड़ रुपये की रकम जमा की गई है।

जन धन योजना के बैंक खातों में 8 दिनों में इतनी भारी रकम आने के बावजूद करोड़ों बैंक खाते अभी ऐसे भी हैं जो खाली हैं। वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार की दी गई जानकारी के मुताबिक देश के कुल 25.58 करोड़ जन धन बैंक खातों में से 5.98 करोड़ खाते ऐसे हैं जिनमें अभी तक एक पैसा भी नहीं डाला गया है। ये जीरो बैलेंस वाले बैंक खाते जन धन योजना के कुल बैंक खातों का करीब 23.02 फीसदी हैं। बैंकों पर पिछले दिनों आरोप लगे थे कि उन्होंने जीरो बैलेंस बैंक खातों में पैसे दिखाने के लिए अपनी तरफ से एक या दो रुपये जमा किए थे, लेकिन वित्त राज्य मंत्री गंगवार ने कहा कि किसी भी सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को यह निर्देश नहीं दिया है कि वे खातों में 1 या 2 रुपये जमा करें, ताकि जीरो बैलेंस न दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button