नोटबंदी : अब आरपार के मूड में पीएम मोदी

मोदी सरकार ने यह तो पहले ही साफ कर दिया था कि वो नोटबंदी के मुद्दे पर किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे। वहीं अब बीजेपी ने अपने तमाम राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। बीजेपी ने अपने तमाम सदस्यों को 21, 22 और 23 नवंबर को संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

modi-attack-moode

नोट बंदी का मुद्दा अब सड़क से संसद तक पहुंच चुका है। शीतकालीन सत्र के शुरुआती दिन से ही विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। लेकिन अब सरकार पलटवार के मूड में दिख रही है।

बताया जा रहा है कि अब सरकार विपक्ष पर हमलावर होगी। खबर यह भी है कि पीएम मोदी भी इस दौरान संसद में मौजूद रहने वाले हैं। आपको बता दें कि विपक्ष पहले दिन से ही पीएम मोदी की संसद में मौजूदगी की मांग करता आया है।

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने अपने तमाम सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को नोट बंदी से होने वाले फायदे के बारे में बताने को कहा था। केन्द्र सरकार और बजेपी का कहना है कि नोटबंदी से देश कालेधन, भ्रष्टाचार, नकली नोट और आतंकवाद पर लगाम लग सकेगा। इससे देश को काफी फायदा होगा।

वहीं प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों से 30 नवंबर तक उनके इस फैसले को समर्थन देने की अपील की है।

Back to top button