नॉर्थ कोरिया में खुलेआम होता है लड़कियों का रेप, और भी बातें जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग

नॉर्थ कोरिया को दुनिया का सबसे खतरनाक और गुप्त देश माना जाता है. इस खतरनाक देश से जुडी कुछ ऐसी बातें है, जिन्हें सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे. नॉर्थ कोरिया में किम जोंग ऊन का राज़ चलता है. इस सनकी तानाशाह ने अपने देश में कई ऐसे अनोखे नियम लागु कर रखे है. जिसे सुन्न कर आपके पैरो टेल से ज़मीन खिसक सकती है. ऐसे ही लोग नॉर्थ कोरिया को सबसे खतरनाक देश नहीं कहते है.
यहाँ विदेशी फिल्में देखने पर गोली मार दी जाती है.
यहाँ खुलेआम महिलाओ का रेप किया जाता है.
छोटी लड़कियों का अपहरण कर उन्हें अफसर या सेना के जवानों को सोंप दिया जाता है.
यहाँ दुसरे देशो की किताबें भी बैन है.
इस देश का अपना इन्टरनेट नेटवर्क है. जिसे सिर्फ कोरियन भाषा में सर्फ किया जा सकता है.
यहाँ फोन कॉल्स और वॉइस ओपिनियन पर भी पाबंदी है.