नॉच डिस्प्ले के साथ Xiaomi का नया फोन लॉन्च, फ्रंट-रियर दोनों जगह ड्युअल कैमरा

गैजेट डेस्क। चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6.28 इंच नॉच डिस्प्ले और ड्युअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया है। Redmi Note 6 Pro पिछले Redmi Note 5 Proका अपग्रेडेड वैरिएंट है। तीन कलर में हुआ लॉन्चRedmi Note 6 Pro ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड तीन कलर के साथ आएगा। साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज के साथ एक ही वैरिेएंट में लॉन्च किया है।इतनी है इसकी कीमतथाईलैंड में इसकी कीमत 6,990 थाईलैंड भाट रखी है, जो भारतीय करंसी के हिसाब से 15,700 रुपए होती है।इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही इसके फ्रंट में 20+2 मेगापिक्सल और रियर पर 12+5 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सेटअप दिया है।स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले 6.26 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 रैम 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी फ्रंट कैमरा 20+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा 12+5 मेगापिक्सल बैटरी 4000mAh सिक्योरिटी फेस अनलॉक ओएस एंड्रॉयड 8.1
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Redmi Note 6 Pro with notch display lauched