नॉच डिस्प्ले और 6 जीबी रैम के साथ V9 Pro लॉन्च; कीमत 17,990 रुपए

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी Vivo ने बुधवार को अपना एक और नया स्मार्टफोन- V9 Pro लॉन्च कर दिया। ये V9 सीरीज का तीसरा फोन है और इससे पहले कंपनी V9 और V9 Youth लॉन्च कर चुकी है। ये स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें 6 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी 19,990 रुपए रखी है, लेकिन अभी इसे 2 हजार रुपए की छूट के साथ 17,990 रुपए में बेचा जाएगा। इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ अमेजन पर ही की जाएगी। हालांकि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। V9 Pro में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन-660 प्रोसेसर दिया है और यही प्रोसेसर Vivo V11 Pro भी मिलता है। इसके साथ ही इसे 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। डिस्प्ले 6.3 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 रैम 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर बैटरी 3260mAh ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो कनेक्टिविटी ड्युअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

vivo v9 pro with 6 gb ram launched in india at 17990 rupees

Back to top button