नेहा कक्कड़ ने किया अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हर फैन्स हुए…

गायिका नेहा कक्कड़ का कहना है कि मशहूर कलाकारों के लिए पार्श्वगायन की बात ही कुछ और है, लेकिन उन्हें अपने ही म्यूजिक वीडियोज में हीरोइन बनना अच्छा लगता है।

नेहा ने कहा, मैं इंडस्ट्री में अब तक की सबसे छोटी अभिनेत्री हूं, जो एक ही समय में गाती भी है और अभिनय भी करती है। मैं हमेशा से अपने म्यूजिक वीडियोज की अभिनेत्री रही हूं। मशहूर कलाकारों के लिए पार्श्वगायन करने की बात ही कुछ और है, लेकिन आज दर्शकों को एकल म्यूजिक वीडियोज खूब पसंद आ रहे हैं, जिससे मैं इस मौके का खुलकर लुफ्त उठाती हूं।

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas 🎄🎁 #merrychristmas2019 #festival #love #celebration 🎄🎁❤️

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

यह भी पढ़ें: सलमान-अक्षय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस फिल्म में दिखेंगे एक साथ!

नेहा ने अपने भाई और संगीत कलाकार टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ संग हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड की शूटिंग की है। शो में इनकी तिकड़ी अपने व्यक्तिगत जीवन से कई बातों का खुलासा करते और अपने कुछ मशहूर गानों को गाते नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button