नेपाल, चीन बिजली क्षेत्र में संयुक्त निवेश करेंगे

नेपाल और चीन ने बिजली क्षेत्र में संयुक्त निवेश करने पर सहमति जताई है। यहां एक बैठक के बाद दोनों पक्षों द्वारा जारी संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है।
हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि नेपाल-चीन संयुक्त कार्यान्वयन तंत्र की बैठक यहां शुक्रवार को खत्म हुई, जिसमें दोनों देशों के ऊर्जा मंत्रियों द्वारा ऊर्जा सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने जून में अपने चीन दौरे के दौरान इस पर चर्चा की थी।
संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने अपनी बिजली प्रणालियों, निवेश प्रस्तावों, बिजली बाजारों, भविष्य की योजनाओं को एक दूसरे के साझा किया, ताकि दोनों पक्ष एक दूसरे की बिजली प्रणाली से परिचित हो जाए।
संयुक्त बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान संभावित बिजली भागीदारी और सीमा-पार इंटरकनेक्शन विकसित करने की संभावना पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़े: खराब भोजन की आदत बन सकती है कैंसर का कारण
नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के प्रवक्ता दिनेश घिमिरे ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि दोनों ने बिजली प्रणाली सहयोग योजना पर सहमति जताई है।
नेपाली प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के सचिव अनूप कुमार ने की, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन के अधिकारी हे यांग ने की।
The post नेपाल, चीन बिजली क्षेत्र में संयुक्त निवेश करेंगे appeared first on Live Today | Live Online News & Views.